पनियरा ब्लाक संसाधन केन्द्र पर "हमारा आंगन-हमारे बच्चे” उत्सव का हुआ आयोजन
मुजुरी प्रतिनिधि= सूरज चौहान
मुजुरी पनियरा में ब्लॉक संसाधन केन्द्र पनियरा पर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय ” हमारा आंगन-हमारे बच्चे “ उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अंजलि जायसवाल और खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा हेमवन्त कुमार द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया गया।
कार्यक्रम में “निपुण भारत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,प्री- प्राइमरी शिक्षा,बाल- वाटिका, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अन्तर्गत बच्चों को दी जा रही सुविधाएं, समुदाय एवं अभिभावकों की पूर्व- प्राथमिक शिक्षा में भूमिका आदि विषयों विकास खण्ड पनियरा के ए०आर०पी० संजय कुमार यादव, महेन्द्र कुमार चौहान, संजय कुमार पासवान, अवधेश कुमार गुप्ता, आशुतोष पटेल एवं शिक्षक संकुल अरविन्द कुमार पाण्डेय,संजय कुमार मौर्य, अरुण कुमार मिश्रा द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
अन्त में सभी प्रतिभागियों को प्री- प्राइमरी बुनियादी शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी पनियरा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, शिक्षक संकुल स्कूल रेडीनेस के नोडल शिक्षक ,को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Post a Comment