मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली की पुलिस उपमहानिरीक्षक की किया औचक निरीक्षण
आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा किया गया। इस वार्षिक निरीक्षण मे कोतवाली के सभी असलहो को सजा कर रक्खा गया था जिसको एक एक कर डीआईजी व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान एवं अपर पुलिस अधिक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के साथ देखा।
इसके बाद अभिलेखो का निरीक्षण किया जिसमे लम्बित मुकदमे की विवेचनाओ को निस्तारण का निर्देश दिया। इसके बाद कोतवाली परिसर का घुम घुम कर पुरा निरीक्षण किया तो कोतवाली के पीछे की नालियो मे कुछ गंदगीया व नाली मे टुट फुट पाई गई जिसको तत्काल बनवाने व साफ सफाई का कडा निर्देश दिया।
प्रेस वार्ता मे बताया कि कोतवाल सहित सभी दरोगाओ को निर्देशित किया गया है कि अगामी चुनाव को देखते हुए अपराधियो पर कडी नजर रखे। तथा यह सुनिश्चत करे कि कोई भी व्यक्ति चुनाव मे खलल न पैदा करे यदि ऐसा कोई व्यक्ति है या रहा हो तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही करे। ताकि चुनाव सकुशल सम्पन्न हो सके। डीआईजी ने कोतवाली के अभिलेखो के रखरखाव साफ सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओ से काफी संतुष्ट रहे और शबाशी भी दिया।
अंत मे उन्होने थाने मे तैनात चैकीदारो से पुछा की गांव की आबादी कितनी है कौन क्षेत्र का पुलिस है महिला पुलिस गांव मे जाती है या नही कितने स्कूल है डीआईजी के किसी भी सवाल का मौजुद चैकीदारो ने नही दिया जिस पर उन्होने पुलिस अधीक्षक घुलेसुशील चन्द्रभान को निर्देश दिया कि इन बुजुर्गो को हटाकर युवक चैकीदारो को भर्ती करे ताकि गांव की घटना दुर्घटना या किसी भी सूचना को समय से दे और उसके प्रति सचेत रहे। इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक शैलेश सिंह, दरोगा ओम सिंह, पंकज यादव, लालबहादुर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, कुवरबहादुर यादव, का0 विराट पटेल, दिवाकर पाण्डेय, बृजेश यादव, विजय कुमार, दीवान अवधेश, राजेन्द्र सिंह बादल आदि पुलिस के लोग मौजुद रहे।
Post a Comment