डीआईजी रेंज गोरखपुर रविंद्र गौड़ ने सोनौली बॉर्डर का किया औचक निरीक्षण
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आज दोपहर डीआईजी रेंज गोरखपुर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत महराजगंज जनपद के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित नगर पंचायत सोनौली का निरीक्षण कर पुलिस सहित एसएसबी के अधिकारियों को सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।
डीआईजी रेंज गोरखपुर रविंद्र गौड़ आज सबसे पहले इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित सोनौली नो-मेंस-लैंड पर पहुंचे। जहां उन्होंने महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व एसएसबी के अधिकारियों से वार्ता कर तस्करी व अपराध को रोकने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग, रूटीन पैदल गश्त, बैंक चेकिंग व बार्डर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ व अपराध की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस निरंतर विशेष अभियान चलाए।
इसके बाद डीआईजी ने थाना सोनौली कोतवाली व चौकी सोनौली का भी दौरा किया। उन्होंने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही उनके द्वारा अभिलेखों को सुरक्षित रहने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
Post a Comment