ओमिक्रोन को लेकर स्कूल बने संवेदनशील, अभिभावकों में अपने बच्चों को लेकर बना डर
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नई दिल्ली डेक्स।
देश मे बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे को स्कूल संचालकों ने बनाया मजाक, मानवता की धज्जियां उड़ाते हुवे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़, स्वास्थ्य विभाग मौन।
बताते चले कि ओमिक्रोन वायरस के खतरे का लगातार अपडेट के बावजूद पैरेंट्स पर यह प्रेसर डालकर स्कूलों के बच्चों को बुलाकर बदस्तूर पढ़ाई जारी कर रहे है, इस स्कूल संचालकों को बच्चों के भविष्य व उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता नही है, इन्हें सिर्फ अपने फीस की चिंता सताती है।
जानकारी देते चले कि भारत सहित विश्व की सरकारें एक तरफ जनजागरूकता लाने में लगे है, वही स्कूलों में इन दिनों धड़ल्ले से पढ़ाई चल रही है, सबको पता है कि, स्कूल में बच्चों का सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का सवाल ही नही उतपन्न होता फिर भी यहां स्कूल संचालक का रवैया उदासीनता का परिचय दे रहा है।
अब जब शिक्षा के मंदिर में ही अज्ञानता का भंडार भर गया हो तो यह किसी को स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा का क्या ज्ञान देंगे, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अभी तक सरकार ने इन स्कूलों पर नकेल क्यो नही कसी, बहुत से गार्जियन ऐसे भी है जो अपने पाल्यो को स्कूल नही भेज रहे, क्योकि उन्हें पता है कि, स्कूलों में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन सम्भव नही है।
जानकारो का कहना है कि, कही यह स्कूल ओमिक्रोन बिस्फोट ना कर दें, वही स्वास्थ्य जानकारो ने कहा कि, अगर स्कूली बच्चों को इस संक्रमण से बचाना है, तो इन्हें घर पर ही शिक्षा दीक्षा दी जाने में ही भलाई है। स्कूलों से ओमिक्रोन बिस्फोट होने से इनकार नही किया जा सकता है।
Post a Comment