भारत नेपाल सीमा पर स्वर्ण आभूषण के साथ राजस्थान जयपुर निवासी युवक गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत नेपाल सीमा पर स्वर्ण आभूषण के साथ राजस्थान जयपुर निवासी युवक गिरफ्तार




प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में रहे एक भारतीय नागरिक के पास एसएसबी ने जांच के दौरान 296 ग्राम सोने के गहना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित यात्री जयपुर, राजस्थान का रहने वाला है।

सोनौली मुख्य गेट पर शनिवार की देर रात एसएसबी जवान भारत से नेपाल आने-जाने वाले लोगों की मुस्तैदी से जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक के बैग से स्क्रीन मशीन ने कुछ संदिग्ध समान होने के संकेत दिया। इस पर जवानों ने भारतीय यात्री के बैग की जांच किया। बैग के नीचे रखे सोने के आभूषण बरामद हुए। पूछताछ में भारतीय यात्री ने अपना नाम विनय कुमार गोयल निवासी जयपुर राजस्थान बताया। जांच पड़ताल के बाद एसएसबी जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ ने युवक ने बताया कि वह आभूषण लेकर काठमांडू नेपाल जा रहा था

इस सम्बंध में एसएसबी के सहायक सेना नायक संजय प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान विनय कुमार निवासी जयपुर के पास सोने के रिंग 81 पीस, नेकलेस 5 पीस, ईयर रिंग 15 पीस, लाकेट 1 पीस, नोज रिंग 35 पीस बरामद हुआ है। इन सभी गहनों का वजन 296 ग्राम है। गहनों को सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। आरोपित युवक जयपुर से काठमांडू नेपाल जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.