पीएम के आगमन को लेकर वाराणसी सिटी में शुरू हुआ साफसफाई कार्य - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीएम के आगमन को लेकर वाराणसी सिटी में शुरू हुआ साफसफाई कार्य




रियाज अहमद खान
बाराणसी मण्डल ब्यूरो

वाराणसी में पीएम साहब और सीएम साहब के आगमन के मद्देनजर देखते हुए नगर निगम की तरफ से साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है वाराणसी में जब वीं.आई.पी. लोगो का आगमन होता है तो नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं, कहीं गंदगी ना रह जाए इस पर भी विशेष ध्यान देते हैं।

वैसे आये दिन तो यहां एक-एक सप्ताह में सफाई होती है और कूड़ा उठता है कुछ क्षेत्र कुछ मोहल्ले ऐसे भी हैं जहां महीनों साफ सफाई नहीं होती और ना ही कूड़ा उठता है।

क्योंकि वीआइपीओ का आगमन उस मोहल्ले या गलियों से होता ही नहीं और ना अधिकारियों की नजर वहां तक पहुंच पाती है, क्षेत्रीय जनता के शिकायत देने का कोई मतलब नही है यहां, स्थानीय लोगो का कहना है कि, यहां सफाई विभागों से जुड़े अधिकारी ध्यान ही नहीं देते इनके ध्यान ना देने से कई गली मोहल्लों में कूड़े का अंबार लगा रहता है, और उससे भयंकर दुर्गंध उठती रहती है जिससे लोग कई बीमारी का शिकार रहते हैं।

अब ऐसे में विभागीय लापरवाही और सफाई कर्मियों उदासीनता के चकते से आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है, तो फिर कैसे कहें
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान सफल है, इसी तरह का हर विभाग में लापरवाही देखने को मिल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.