वनवे रूट दे रही दुर्घटनाओं को खुला निमन्त्रण: आज फिर हुआ टैंकर व टेंपो में टक्कर, एक कि हालात गंभीर... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वनवे रूट दे रही दुर्घटनाओं को खुला निमन्त्रण: आज फिर हुआ टैंकर व टेंपो में टक्कर, एक कि हालात गंभीर...



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नेशनल हाईवे 24 दो लेन होने के बावजूद भी आये दिन दुर्घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है, ज्ञात हो कि, नौतनवा से लगायत सोनौली तक दो लेन की सड़क पर एक लेन पर सिर्फ ट्रकों का लंबा कतार लगा रहता है, जिससे आने व जाने के लिए सिर्फ एक ही लेन का प्रयोग होता है, जिससे आये दिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना घटित होता रहता है।

शीत ऋतु में कोहरे के कारण वैसे भी सड़क जानलेवा होता है, मगर सोनौली में एक ही लेन से आवाजाही इस सड़क दुर्घटना को और ज्यादा बढ़ा देता है। वही नेपाल से आने वाले नेपाली टैंकर चालको द्वारा तेज गति से टैंकर को लेकर चलते है, जिससे इस मार्ग पर दुर्घटना आम बात होती जा रही है।

इसी क्रम में आज तड़के सोनौली कोतवाली से पहले एक टैंकर से टैम्पु का टक्कर हो गया। इस दुर्घटना से टेंपो में बैठे यात्री चोटिल हो गए हैं, सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि, टैम्पो में सवार एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, टैम्पो को टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.