ओमिक्रोन को लेकर नेपाल में दहशत, बॉर्डर पर सख्ती शुरू, लौटाया भारतीय टूरिस्ट बसों को
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
विश्व मे बढ़ते कोरोना के नए सिंथम ओमिक्रोन के खतरे को भांपते हुवे नेपाल ने पहले ही कई देशों के नागरिकों को अपने देश की सीमा में प्रवेश को लेकर प्रतिबंध लगा दिया था, वही नेपाल ने बीते कुछ दिनों से लगातार भारतीय टूरिस्ट बसों को बॉर्डर से ही वापस करा दिया है, जिससे भारतीय क्षेत्र में नेपाल को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।
मिले खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, नेपाल ने पिछले कई दिनों से भारतीय टूरिस्ट बसों को नेपाल में प्रवेश नही दे रहा है, वही दूसरी तरफ पैदल चलने वाले स्थानीय लोगो पर भी कड़ी निगाहे जमाये हुवे है।
बताते चले कि नेपाल सरकार हो या प्रशासन उनके देश के नागरिकों को भारत प्रवेश पर ना रोका जाए ऐसा उनका कहना है, जबकि वही दूसरी तरफ नेपाल को जाने वाली भारतीय टूरिस्टों को नोमेन्स लैंड से ही वापस कर दिया जा रहा है, नेपाल के तरफ से यह पहला मामला नही है, इससे पूर्व भी नेपाल ने यह दोहरी भूमिका दिखा चुका है।
अर्थ जानकारों का मानना है कि, कंकण पत्थरों का देश नेपाल का आर्थिक प्रॉपर्टी टूरिज्म ही है, अगर नेपाल में टूरिस्टों को एंट्री ना हो तो नेपाल दिवालियापन का शिकार हो जाएगा, नेपाल जानकारों का यह भी कहना है कि, नेपाल का होटल कारोबार अभी पटरी पर नही लौट पाया है, जबकि नेपाल की औधोगिक व्यवस्था भी बेपटरी है, लोगो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में भारतीय टूरिस्टों पर नकेल कसना नेपाल की अर्थ व्यवस्था पर भारी पड़ सकता है।
Post a Comment