सिद्धार्थ नगर में हुआ भोजपुरी फ़िल्म "असली...ल. हीरो" का जबरदस्त मुहूर्त, माताप्रसाद पांडेय व कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया ने फीता काट कर किया उद्घाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिद्धार्थ नगर में हुआ भोजपुरी फ़िल्म "असली...ल. हीरो" का जबरदस्त मुहूर्त, माताप्रसाद पांडेय व कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया ने फीता काट कर किया उद्घाटन



अनिल शुक्ला/सूरज गुप्ता
बर्डपुर सिद्धार्थ नगर

सिद्धार्थ नगर जनपद के गौतम बुद्ध की धरती कपिलवस्तु विधानसभा बर्डपुर में पहली बार भोजपुरिया कलाकारों ने किया शिरकत, इस अवसर पर मुम्बई, लखनऊ, बिहार, दिल्ली और गुजरात से आये फ़िल्म इंडस्ट्रीज के कलाकारों ने अपने सुरों व नृत्य का शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने पुर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिलवस्तु विधानसभा 303 के भावी सपा विधायक प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया व फ़िल्म के डायरेक्टर धनंजय चौबे टीम सहित सर्वप्रथम माँ सरस्वती देवी व श्रीगणेश जी की आरती व द्वीप प्रज्वलित कर  मंच का फीता काट कर उद्घाटन किया।

इस दौरान उपस्थित कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रदर्शन किया, कार्यक्रम में फ़िल्म निर्माण को लेकर अपनी मंशा जाहिर करते हुवे फ़िल्म डायरेक्टर धनंजय चौबे ने कहा कि गौतम बुद्ध की धरती पर बन रही यह फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा जगत की सबसे अलग फ़िल्म है, इस फ़िल्म को सपरिवार सभी एक साथ एक स्क्रीन पर देख खुद को गौरवान्वित करेंगे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कपिलवस्तु विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी कन्हैया कन्नौजिया ने कहा कि यह पहला मौका जरूर है जब यहां से किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है, विधायक प्रत्याशी ने कहा कि यह प्रारम्भ है, आगे भी कपिलवस्तु की धरती पर फ़िल्म की शूटिंग होता रहेगा, विधायक प्रत्याशी कन्नौजिया ने आगे कहा कि, गौतम बुद्ध की धरती पर भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू होना क्षेत्र के विकास की एक गाथा है, जो लगातार अग्रसर होता रहेगा।

फ़िल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे भोजपुरी व नेपाली फ़िल्म स्टार निशांत पांडेय, वही मुख्य नायिका के रूप में माही खान, वही देश के कई राज्य व जिलों से पहुचे कलाकारों का उपस्थित दर्शकों से विधिवत परिचय कराया गया।

कार्यक्रम में मुम्बई से चल कर आये पार्श्वगायक अनूप जलोटा के शिष्य पवन पाण्डेय, ने अपने गायन से कृष्ण गीत पर सबको झूमने पर विवश कर दिया, वहीं लखनऊ से आई गायिका सोनिया निषाद ने अपने सुरों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया
महराजगंज जिले से पहुचे गायक अश्विनी दूबे ने अपने सुरों से शमा बांध दी, जबकि नेपाल से पहुचे गायक व स्टार कलाकार विजय गुप्ता ने अपने गीत की प्रस्तुति दी।

इस मौके पर भोजपुरी जगत के फ़िल्म कलाकार संजय कन्नौजिया, जेपी धवल, न्यूज़ एजेंसी प्रथम मीडिया नेटवर्क के डायरेक्टर व प्रथम 24 न्यूज़ के संपादक उमाकान्त मद्धेशिया, अनिल शुक्ला सहित "असली...ल. हीरो" (भोजपुरी दाग) फ़िल्म निर्माण टीम के सभी सदस्यों व कलाकारों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.