नौतनवां विधानसभा 316 के बीजेपी उम्मीदवार प्रत्याशी महंत श्री शम्भू दास जी ने निकाला भव्य जन आशीर्वाद यात्रा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी नौतनवां विधानसभा 316 के उम्मीदवार प्रत्याशी महंत श्री शम्भू दास जी के नेतृत्व में आज जन आशीर्वाद यात्रा निकाला गया।
यात्रा पूर्व बेलहिया पीठ से ब्रम्हलीन महंत श्री मोहन दास जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं भारत माता की आरती कर निकाला गया।
सैकड़ो की संख्या में चारपहिया वाहनों के साथ यह काफिला बरगदवा, मिश्रवलिया, जारा होते हुवे नगर पंचायत सोनौली रामजानकी चौक पर पहुंचा जहां पर रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास एव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने बाबा शम्भू नाथ का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया।
इसी क्रम में यह काफिला नगरपंचायत में स्थित बुद्ध चौक पर पहुंचा जहां पर बेलहिया मठाधीश शम्भू दास जी ने भगवान बुद्ध के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया वहीं समर्थकों ने भगवान बुद्ध का जयकार लगाया।
अग्रसर होते हुए यह काफिला नौतनवां नगरपालिका स्थित गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर महंत संभू दास नें माल्यार्पण किया।
काफिले में दूरदराज से आये हजारो संत महंथों सहित नौतनवां विधानसभा के समर्थक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा शम्भू दास जी के समर्थन में जयकारा लगाते हुए बाबा के राजनैतिक यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया। यात्रा नौतनवां से कोल्हुई, मोहनापुर ढाला, लक्ष्मीपुर होते हुए पुनः बेलहिया पीठ पर समापन हुआ।
इस यात्रा को सफल बनाने में भंते ध्रुव कृति प्रियदर्शी, भिक्षु धम्म विजय, भिक्षु यस, भिक्षु धर्मवीर, रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हरीशचंद, रामसिंह, महंत श्री बालक दास, महंत बब्बन दास, महंत नरम दास, महंत रामगोपाल, संत रामदास पुजारी व जिला पंचायत रमाकांत गोसाईं (पतई), रामशीष यादव, रामानुज मौर्या, दिनेश, डॉ.ओपी प्रजापति, डॉ वकील प्रसाद प्रजापति, एडवोकेट कपिलदेव प्रजापति सहित हजारो की तादात में संत, महंत एवं जनसमूह उपस्थित रहा।
Post a Comment