आमने सामने के बाईक के टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल
आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भातकोल बाजार में दो आमने सामने बाईक की टक्कर हो गयी जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । सन्तोष यादव पुत्र बालकिशुन यादव (45) जिनके बड़े भाई सुदामा यादव (पूर्व प्रधान) देवकली देवलाश के जो आजमगढ़ एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जिनको देखने वो अपने घर देवलाश से आजमगढ़ जा रहे थे, अभी वह भातकोल बाजार के पास पहुचे ही थे की सन्तोष पुत्र जंगबहादुर (28) निवासी सहादतपुरा मऊ मुहम्मदाबाद की तरफ आ रहे सामने से टक्कर मार दी जिसमे दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये घायल देख स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर कोइरियापर चौकी इंचार्ज उमेश कुमार, विजय विश्वकर्मा, हरेन्द्र गुप्ता व प्रदीप मिश्रा पहुँचे, तथा घायल व्यक्तियों को मुहम्मदाबाद अस्पताल में भेजवाया तथा उनके वाहनो को अपने साथ लेकर कोतवाली चले गये।
Post a Comment