यूपी में आज से रात का कर्फ्यू, रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी पाबंदी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

यूपी में आज से रात का कर्फ्यू, रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी पाबंदी

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में सक्रिय दिखे रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश

प्रदेश में रात के कर्फ्यू का दौर फिर लौट आया है। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे की आशंका को देखते हुए योगी सरकार ने आज से पूरे सप्ताह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लाने का फैसला किया है।

इस संबंध में आज रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग समय से पहले घर चले जाएं, और बताया कि शुक्रवार देर शाम शासनादेश जारी कर दिया गया। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि संचालित रहेंगी, एवं बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक भी किया बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे। सड़कों व बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.