Municipal election in sonauli-2022: चेयरमैन चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने कसी कमर, लगाया पोस्टर वैनर, 2 सक्रिय नेताओ के बाद चार अन्य मैदान में
प्रथम मीडिया नेटवर्क
स्पेशल रिपोर्ट: सोनौली महराजगंज।
इस बार की नगर निकाय चुनाव में धमाकेदार वापसी कर रहे कुछ नेताओं ने सबको चौका दिया है, लोग तो एक बारगी बरबस ही सोचने पर विवश हो गए है, कि, यह कब और कैसे मैदान में आ गए, मगर सच्चाई यह है कि सभी की दावेदारी मजबूती से आई है। समर्थकों की संख्या बल व प्रचार प्रसार से ज्ञात होता है कि इनकी धमक नगर के 14 वार्डो में बे-मिशाल होने वाली है।
पिछले चार वर्षो बाद एक बार फिर नगर निकाय चुनाव में अब चेयरमैन प्रत्याशी बन अपनी धमक बनाने को लेकर मैदान में उतर रहे है, इस बार कई चेहरे नए व युवा है, जो नगर निकाय दावेदारी में अपनी किस्मत आजमाएंगे, नगर के दीवारों, लाइट पोल, पेड़ व भवनों पर अपने प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर बैनर लगा रहे है, जो नगर क्षेत्रों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि अभी निकाय चुनाव में करीब 1 वर्ष का समय है, ना तो चुनाव आयोग ने किसी तिथि की घोषणा की है ना ही सीट को लेकर कोई अधिसूचना जारी किया गया है, मगर सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, नगर की दीवारों, लाइट पोल, पेड़ो व घरों की दीवारों पर पूर्ण रणनीतिक तरीके से पोस्टर बैनर लगाने की तैयारी जोर शोर के साथ होने वाली है। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले डाला छठ पर्व पर यह सभी बैनर-पोस्टर यथा स्थान पर लग जाएंगे।
पार्टी सिम्बल पर 1 लाख 50 हजार से 3 लाख तक हो सकता है चेयरमैन टिकट
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पिछले निकाय चुनाव में 1 लाख 50 हजार में चेयरमैन टिकट की बिक्री तय हुई थी, सूत्रों से पता चला है कि, इस बार महंगाई को देखते हुवे इसमें इजाफा किया जा सकता है, पार्टी टिकट के लिए इस समय लंबी लाइन लगी है, सभी दावेदार अपने को मजबूती के साथ लगे हुवे है।
चेयरमैन चुनाव को लेकर अभी से दीवारों पर दिखने लगे पोस्टर
अभी तक नगर पंचायत सोनौली में दो सक्रिय जनप्रतिनिधियों के बाद चार अन्य प्रत्याशी अपना उपस्थिति दर्ज करा रहे है, इनमें से एक प्रत्याशी तो विधिवत शोशल मीडिया पर अपने पोस्टर लांच कर रहा है, वही एक प्रत्याशी ने अपना बैनर पोस्टर नगर में लगा चुका है, जबकि अन्य तीनो के भी कुछ पोस्टर नगर में लगे है।
खास बात तो यह है कि, सक्रियता से पूरे निकाय पंचायत वर्ष में सक्रिय रहे दोनों जनप्रतिनिधियों में एक ने अभी तक अपना एक भी पोस्टर बैनर नही लगाया है। मगर फिर भी समाज के साथ खड़ा है, बताया जा रहा है, सोनौली निकाय चुनाव में पूर्व की 14 प्रत्याशियों से इस बार चेयरमैन प्रत्याशी के दावेदारी में यह संख्या बढ़ कर करीब 20 लोगो का हो सकता है।
हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नही किया जा सकता कि निकाय चुनाव नजदीक आने तक कितने लोग टिकेंगे, जबकि अभी लंबा समय है, चुनाव प्रचार प्रसार करने व लोगो के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए।
क्रमशः👇
Coming soon with big news about Municipal election in sonauli
National symbol of india in hindi very usefull in indian student
जवाब देंहटाएं