नेपाल से आवागमन खुलते ही बॉर्डर पर डग्गामार वाहनों का लगा तांता, बीच सड़क से उठाते है सवारी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय बाजार सोनौली में इन दिनों एक बार फिर डग्गामार वाहनों की चर्चा शुरू हो गया है, जानकारी देते चले कि बिगत 18 माह से बन्द भारत नेपाल सीमा पिछले दिनों ही खोला गया है, बताया जा रहा है यह डग्गामार वाहन बॉर्डर से लगायत सरकारी बस डिपो तक सड़को पर जमे हुवे है, जिससे दुकानदारों को ही नही बल्कि राहगीरों को भी जाम की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यही नही इस वाहनों के सड़क पर खड़ा कर सवारी भरने से रोड जाम की भयावह स्थिति उतपन्न हो जाना आम बात है, जिससे ग्राहकों को अपने बाइक इत्यादि को सुरक्षित खड़ा करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वही जान माल का खतरा अलग बना रहता है।
Post a Comment