Indo-nepal Sonauli border: आज सोनौली कस्बे में उमड़े नेपाली ग्राहक, जमकर की खरीदारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Indo-nepal Sonauli border: आज सोनौली कस्बे में उमड़े नेपाली ग्राहक, जमकर की खरीदारी



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली/नौतनवा-महराजगंज।


कल की तैयारी को लेकर छोटी दीपावली के दिन आज नेपाली ग्राहकों सहित भारतीय ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो ने जमकर की खरीदारी, पिछले 18 माह बाद लौटी रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है।


प्रकाशपर्व को लेकर लोगो मे भारी उत्सुकता देखी जा रही है, हर जगह लोग खरीदारी करते नजर आ रहे है, एसएसबी रोड जहा मिठाई को लेकर रौनक है, बही शाहीद शंकर मार्ग पर बर्तन व अन्य सामानों के ख़रीदारों की धमक रही तो मुख्य मार्ग पर फूलमालाओं, मिठाई, पटाखों की लोगो ने जम कर खरीदारी की।


बताते चले कि कोरोना काल में लोगो की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बेपटरी हो गई है, मगर फिर भी लोग किसी तरह से पर्व त्योहार को लेकर उत्साहित है। मिठाई की सजी दुकानों पर लोगो की लम्बी लाइन बताती है, लोग कितने उत्सुक है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.