शिक्षक के भेष में शिक्षा माफिया गैंग के गुंडे, कवरेज करने गए मीडिया कर्मी पर किया जानलेवा हमला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शिक्षक के भेष में शिक्षा माफिया गैंग के गुंडे, कवरेज करने गए मीडिया कर्मी पर किया जानलेवा हमला

कवरेज करने का इनको आदेश दिखाना होगा


👁️ आखिर कवरेज से क्यो बिफरा प्राचार्य, यह संदेहास्पद घटना है

👁️ कवरेज रोकने को लेकर मामला संगीन

👁️ शिक्षा माफियाओं ने गाड़ी व आईडी कार्ड छीना👁️ अपनी कलई खुलते देख बिफरा शिक्षा माफिया सरगना

👁️ कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला, भाग कर जान बचाई, 


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

महराजगंज उत्तर प्रदेश।


महराजगंज जनपद में शिक्षा के मंदिर पर अब शिक्षा माफियाओं का कब्जा होता नजर आ रहा है। यह माफिया गैंग शिक्षा की आड़ में शिक्षा के नाम से आने वाले विकाश कार्यो की बजट खड़े खड़े ही डकार जाते है, और तो और जमुहाई भी नही लेते।


ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, पिछले दिनों जब एक रिपोर्टर महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील अंतर्गत आने वाले माधवपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर विकाश कार्यों व मिड डे मील योजना को कवरेज करने गया तो विद्यालय के शिक्षा माफिया गैंग ने उन्हें दौड़ा कर हमला बोल दिया, किसी तरह भाग कर रिपोर्टर गणेश यादव ने अपनी जान बचाई।



पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधवापुर फरेन्दा मे कवरेज के दौरान शिक्षक ने अपनी मर्यादा पार करते हुवे रिपोर्टर को गाली दी व अभद्र व्यवहार किया। एक प्राचार्य का यह व्यवहार काफी शर्मनाक घटना है, जो देश की गरिमा को ताख पर रखता है वह विद्यालय के पाल्यो को शिक्षा किस तरह से देता होगा यह सबसे बड़ा सवाल है।


प्रिंसिपल यही नही रुका वह तो कवरेज करने के लिए बीएसए का आदेश भी मांगने लगा, और तो और प्रिंसिपल ने रसोइया और रसोइया के लड़के को प्रेरित कर बवाल की स्थिति बना दिया और रिपोर्टर पर हमला कर दिया, जिससे भाग कर रिपोर्टर ने अपनी जान बचाई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.