छठ पर्व पर हुआ शानदार दंगल, स्थानीय पहलवानों के साथ अन्य तहसीलों के पहलवानों ने किया प्रतिभाग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छठ पर्व पर हुआ शानदार दंगल, स्थानीय पहलवानों के साथ अन्य तहसीलों के पहलवानों ने किया प्रतिभाग


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली महराजगंज।


आदर्श नगर पंचायत सोनौली में छठ पर्व पर दंगल का विशेष आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया, इस आयोजन में स्थानी पहलवानों के साथ-साथ नौतनवा पनियरा फरेंदा इत्यादि स्थानों से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया।


बताते चले कि, 11 नवंबर  2021 को श्यामकाठ स्थित बाग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल सम्पन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.