नगर पंचायत सोनौली में पहली बार महिला पहलवानों का दंगल देखने उमड़े हजारों लोग, उत्साहवर्धन के लिए पहुचे चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत सोनौली में पहली बार महिला पहलवानों का दंगल देखने उमड़े हजारों लोग, उत्साहवर्धन के लिए पहुचे चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा




प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली में छठ पर्व के अवसर पर हर साल विशाल दंगल का आयोजन श्यामकाठ बाग में होता रहा है जो इस वर्ष भी हुआ, मगर इस वर्ष स्थानीय लोगो को श्यामकाठ बाग में दो दिन लगातार दंगल देखने का अवसर मिला, यही नही पहली बार सोनौली के दंगल में महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया जो काफी चर्चा का विषय रहा।


विदित हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनौली के पूर्व प्रधान व चेयरमैन प्रत्याशी महेंद्र जायसवाल के अगुवाई में श्यामकाठ बाग में विशाल दंगल का आयोजन होता रहा है, मगर इस बार दंगल दो दिन हुआ, पहले दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही तो वही दूसरे दिन सोनौली नगर के युवा समाज सेवी सोनू साहू व विराट महिला दंगल के संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता ने पुरुष पहलवानों के बाद महिला पहलवानों को दंगल में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया। जो नौतनवा तहसील क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।

इस मौके पर नगर पंचायत सोनौली चेयरमैन पद के प्रबल प्रत्याशी दीपक बाबा अपने सहयोगियों के साथ पहलवानो के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित रहे। दीपक बाबा ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.