महाराष्ट्र में एसटी बस चालको के हड़ताल के चलते यात्रियों को चुकानी पड़ रही 300 के स्थान पर 900 रुपये किराया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महाराष्ट्र में एसटी बस चालको के हड़ताल के चलते यात्रियों को चुकानी पड़ रही 300 के स्थान पर 900 रुपये किराया




प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
कराड/बोरीवली-महाराष्ट्र

वेतन वृद्धि को लेकर एसटी बस चालको का पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर चलने के कारण प्राइवेट बसों द्वारा दूर दराज के यात्रियों से मन माना किराया वसूला जा रहा है, जिससे लोगो मे भारी नाराजगी दिखाई प्रतीत हो रही है।


बताते चले कि आये दिन किसी ना किसी बहाने मुम्बई एसटी बसों के चालको द्वारा हड़ताल पर चलना एक फैशन बन गया हैं, वही महाराष्ट्र सरकार हाथ पर हाथ धर तमाशबीन बनी हुई हैं, ज्ञात हो कि, भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भारत के विभिन्न राज्यों जिलों से कामगार रोजीरोटी की तलाश में पहुचते हैं, मगर इनका शोषण तभी शुरू हो जाता है जब यह मुम्बई की जमीं पर अपना पैर रखते है।


मुम्बई में बाहर के लोगो से मनमाना किराया वसूलना आम बात हो चुकी है, अभी हाल ही में मुम्बई के कराड पहुचे कामगारों को उस समय झटका लगा जब उनसे 300 के वजाय 900 रुपये किराया के नाम पर प्राइवेट बस वाले ने वसूल लिया, कराड पहुचे कामगारों ने प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम को बताया कि पूना से कराड का किराया मात्र 300 रुपए हैं जबकि एसटी बसों के हड़ताल होने के कारण प्राइवेट बस चालको ने खुलेआम लोगो को लूटना शुरू कर दिया है।

खबर लिखे जाने तक कराड बस डिपो में एसटी बसे हड़ताल के चलते बन्द खड़ी थी।


कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.