सियारों के आतंक से सहमे किसान, नौ को काटा, दो जिला अस्पताल रेफर
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
नसीराबाद, रायबरेली।
डीह थाना क्षेत्र के कई गाँवों में इन दिनों पागल सियारों ने आतंक मचा रखे है। सियारों के डर से लोग घरों से निकलने से डरते हैं। खेती-किसानी का काम तो कठिन हो ही गया है, बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं लगता।
पूरे खिलाड़ी मजरे जगदीश पुर के आदर्श कुमार और रामपियारे तथा पूरे गोंदहिया मजरे अहल के रहने वाले बाबूलाल, शिव बहादुर, यशोदा, ज्ञानवती, दीपांशी, बबीता और नेहा को सियारों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह में सभी घायलों का प्रारम्भिक इलाज हुआ किन्तु ढाई वर्षीय आदर्श कुमार और सात वर्षीय कु.नेहा की हालत गम्भीर होने के कारण ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
इस जटिल समस्या के निदान हेतु सम्बन्धित विभागों को ध्यान देना होगा।
Post a Comment