Public upset due to undeclared power cut in Nautanwan, officer cool: नौतनवां में अघोषित विद्युत कटौती से जनता त्रस्त, अधिकारी मस्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Public upset due to undeclared power cut in Nautanwan, officer cool: नौतनवां में अघोषित विद्युत कटौती से जनता त्रस्त, अधिकारी मस्त



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवां महराजगंज।


भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर स्थानीय जनता त्रस्त हो गई है, बताया जा रहा है कि, पिछले कई दिनों से नगर में विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती किया जा रहा है, जिससे लोगो को घरों में रहना भारी पड़ रहा है, विद्युत कटौती होने से घरों में पानी को लोग तरसने लगे है।


जानकारी देते चले कि महराजगंज जनपद का सबसे बड़ा व्यावसायिक नगर, नगर पालिका परिषद नौतनवां में इन दिनों विजली कटौती को लेकर चर्चा में है, नगर के व्यवसायी वृजेश ने बताया कि इस तपन में बिजली कटौती होने से गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो गया है, किसन खेतान ने कहा कि देर शाम बिजली कटौती होने से घरों में पानी की भारी किल्लत हो रही है, पेशे से केक व्यवसायी पंकज ने कहा कि विजली कटौती से केक कारोबार व आइसक्रीम कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.