सरहद पर विद्युत विभाग का घात, एलर्ट के बावजूद रात में काटी जा रही बिजली....बना बड़ा सवाल
प्रथम 24 न्यूज़ डेस्क
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल की सीमा पर स्थित सरहदी नगर सोनौली में पिछले कुछ दिनों से रात में बिजली आपूर्ति ठप कर दिया जाना एक बड़ा सवाल उतपन्न कर रहा है, जबकि सोनौली बॉर्डर एक अतिसंवेदनशील बॉर्डर माना जाता रहा है, जबकि आये दिन यह बॉर्डर बड़ी खबरों से चर्चा में बना रहता है।
देर रात में बिजली कटौती से सीमा पर किसको फायदा होगा यह सभी जानते है, मगर फिर भी सुरक्षा व्यवस्था के मानकों को ताख पर रखते हुवे रात्रिकालीन बिजली कटौती किया जाता है।
एक तरफ दशहरा पर्व को लेकर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर है, वही देर रात्रि विजली कटौती करना सोनौली में प्रश्न चिन्ह बन रहा है, कुल मिलाकर देखा जाए तो रात्रिकालीन बिजली कटौती से सीधा फायदा तस्करों के गैंग का होगा, जो अंधेरे का भरपूर लाभ ले रहे होंगे, यही नही सोनौली बॉर्डर मानव तस्करी के लिए भी जाना जाता है, इस लिए रात्रिकाल विद्युत आपूर्ति ठप होना कोई आम बात नही हो सकता, वह भी अतिसंवेदनशील बॉर्डर पर तो कतई नही।
Post a Comment