KOLHUI-MAHARAJGANJ: ट्रक से टक्कर लगने से युवक घायल, इलाज के दौरान मौत
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
कोल्हुई महराजगंज।
कोल्हूई थानाक्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक चालक बहुत बुरी तरह से जख्मी। इलाज के दौरान हो गई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद का व्यस्त कस्बा कोल्हुई में एक ट्रक के द्वारा बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक चालक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया।
मृतक इरफान खान, निवासी- ग्राम रामनगर (अड्डा बाजार) थाना नौतनवां का बताया जा रहा है। इरफ़ान नौतनवां से गोरखपुर किसी काम से अपने साथियों के साथ जा रहा था, लेकिन कुछ साथी आगे निकल जाने के कारण जैसे ही कोल्हूई गोरखपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो गोरखपुर की तरफ़ से एक ट्रक आ रही थी गोरखपुर मोड़ पर ट्रक से साइड लेकर निकलने की कोशिश की लेकिन ट्रक की ठोकर लगने से इरफान खान की बाइक ट्रक के निचे आ गई और इरफ़ान खान बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया।
घटना स्थल पर देरी से पहुँची कोल्हुई पुलिस घायल इरफ़ान को पुलिस जीप से लेकर CHC लक्ष्मीपुर पहुँची जहा इरफ़ान के इलाज इरफ़ान की ज़िन्दगी ने उसका साथ छोड़ दिया।
उक्त दुर्घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा मृत इरफ़ान के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है।
Post a Comment