भाई चारगी व आपसी सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार-- प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय
सुनील कुमार
पुरन्दरपुर/ महाराजगंज।
पुरंदरपुर थाना परिसर में दशहरा व बारावफात त्योहार को देखते हुए पीस कमेंटी का आयोजन हुआ, सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनावें, त्योहारों के दौरान कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है, उक्त बातें पुरंदरपुर थाना परिसर में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय ने पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा व बारावफात के मद्देनजर किसी भी समुदाय को कोई भी दिक्कत हो तो स्थानीय थाना पर अवगत करावें ताकि समय रहते उक्त मामले को गम्भीरता से निपटा जा सके।
इसी क्रम में तहसीलदार फरेंदा ने कहा कि त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है। हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कठोरता पूर्वक कर्रवाई करेगी। बैठक में थाना क्षेत्र के 5 मामले आये। जिसमे 1 मामला थाना सम्बंधित था। बाकी राजस्व विभाग से ग्राम सभा समरधीरा व ख़ालिक़गढ़, के मामले को उठाया गया।
इस दौरान एसएचओ सतेंद्र राय, तहसीलदार फरेंदा, उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंग, राजस्व लेखपाल धर्मेन्द्र पांडेय, गुड्डन बाबा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment