नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के समर्थकों ने किया माता दुर्गा के पंडाल पहुच माँ का अनुसरण किया
प्रथम 24 न्यूज़ टीम।
सोनौली/महराजगंज डेक्स।
नगर पंचायत सोनौली के युवाओं के दिलो में राज करने वाले दीपक बाबा महानवमी के पावन पर्व पर बिषम परिस्थिति होने के कारण नगर पंचायत सोनौली में अपनी उपस्थिति दर्ज नही करा पाए, महानवमी पर्व पर लखनऊ से ही अपने शुभचिन्तकों व नगर के सभी लोगो को शुभकामनाएं व बधाई दी।
आज के महानवमी पर सोनौली नगर पंचायत के चर्चित व चहेते समाज सेवी व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के समर्थकों ने महानवमी पर्व पर नगर में बने विभिन्न वार्डो में माता के पंडालों में अपनी उपस्थिति दर्ज दर्ज कराई।
बताते देते चले कि विषम परिस्थिति होने के कारण नगर में दीपक बाबा विगत कई दिनों से लखनऊ में है, जिससे जनता के बीच उपस्थित नही हो पाने की दशा में दीपक बाबा के समर्थकों ने विकास, राजकुमार के अगुवाई में माता रानी के पंडालों में उपस्थित होकर दीपक बाबा की गैर उपस्थिति में दीपक बाबा के मौजूदगी का आभास कराया।
दीपक बाबा ने कहा कि नगर पंचायत सोनौली की जनता के लिए, नगर के विकास के लिए मैं सदा खड़ा हूं।
Post a Comment