कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल



आजमगढ़ मंडल ब्यूरो।

राजीव शर्मा

मऊ :- जनपद मऊ के  मोहम्दाबाद थाना कोतवाली के सुतरही के पास तेज रफ्तार से मऊ की तरफ से आ रही हुंडई क्रेता up 54 af 6868 ने एक बाईक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक गम्भीर रुप से घायल हो गया। आप को बता दे कि सुग्रीव राम पुत्र दरसु (50 वर्ष)  ग्राम - कुशहामाफी, पोस्ट- सुतरहि और उनके मित्र नन्दलाल पुत्र बिरबल , ग्राम - अबाड़ी, थाना - मुबारकपुर दोनो लोग आजमगढ़  के हरैया से घर वापस आ रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार से कार चालक ने बाईक में टक्कर मार दी , जिससे सुग्रीव राम की तो मौके पर ही मौत हो गयी तथा नन्दलाल गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसका मोहम्दाबाद कोतवाली में राजन पुत्र सुग्रीव राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है , जिसको देखते हुये कार चालक संदीप राय पुत्र स्व अनिल कुमार राय के नाम से नामजद विभिन्न धराओं में केश दर्ज कराई गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.