मोहम्दाबाद रेलवे स्टेशन का वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण किया
आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ- शाहगंज खंड के मोहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन का गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपने निरीक्षण यान से रेलवे स्टेशन पर उतर कर बड़ी ही बारीकी से सभी चीज को देखा। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में पहुँच कर में जाम पड़े गंदे पानी की समस्या को देखा एवं उसकी निकासी के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को मौके पर तलबकर इसे तत्काल सही करने का निर्देश दिया। उन्होंने यूटीएस काउंटर,आरक्षण काउंटर,स्टेशन अधीक्षक रूम समेत सभी स्थानों का निरीक्षण किया।
इसके पूर्व क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सदस्य संतोष जायसवाल एवं पूर्व सदस्य शाह आलम कुरैशी ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी से मुलाकात कर स्टेशन से संबंधित कुछ समस्याओं को बताया,शाहआलम कुरैशी ने एक ज्ञापन सौंपकर मोहम्मदाबाद स्टेशन के समस्याओं के बाबत कहा।उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर प्लेटफार्म नंबर दो पर फाइब-वे सेल्टर का निर्माण एवं प्लेटफार्म नंबर 1 के पीपी सेल्टर को यहीं से जोड़े जाने के संबंध में कहा।जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी जांच करने का निर्देश दिया। सदस्यों द्वारा रविवार को बंद पड़े पीआरएस काउंटर को खोले जाने के संबंध में कहे जाने पर उन्होंने 2 माह के अंदर इसे चालू कराने का आश्वासन दिया। स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में मेन एंट्रेंस पर बने मोटरसाइकिल स्टैंड को उन्होंने बगल में बने खाली एरिया में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।
पानी के जलजमाव एवं रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर समेत रेलवे स्टेशन के सामने के सर्कुलेटिंग एरिया में वर्षा का पानी लगे रहने के कारण स्टेशन पर यात्रियों को आने-जाने में हो रही कठिनाइयों का ध्यान डीआरएम को आकृष्ट कराए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को बुलाकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। स्टेशन के निकास द्वार में पानी भरे होने के कारण यह कार्य न होने के बाबत सदस्यों के सुझाव पर उन्होंने कहा कि यह कार्य आरवीएनएल द्वारा कराए जाना है,जिसके बारे में जल्द ही बात करेंगे। उन्होंने यात्रियों की सुख- सुविधाओं,साफ-सफाई एवं रख रखाव के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वाराणसी संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एनके जोशी, मंडल इंजीनियर सामान्य एके सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष शकील अहमद,रमेश मीणा, स्टेशन अधीक्षक मुस्ताक अहमद समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment