विभिन्न मांगों को लेकर जनअधिकार पार्टी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मऊ :- जनपद मऊ के विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना में जनअधिकार पार्टी के विधानसभा युवा प्रकोष्ट के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मौर्य के नेत्तृव मे तहसीलदार राहुल गुप्ता को 16 सुत्री ज्ञापन महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित दिया। जिसमे उन्होने मांग किया कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून नई शिक्षा निति व श्रम नीति की खामियों व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियो, डीजल- पेट्रोल की कीमतों मे बढोत्तरी को तत्काल वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछडे वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमिलेयर व्यवस्था लागू करने के विरूद्व एवं पिछडो का मेडिकल मे आरक्षण शुन्य कर दिया गया है जिसे बहाल किया जाये। क्रीमिलेयर यदि लागू करना चाहती है तो कम से कम 15 लाख रूपया रक्खा जाये। पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम कर उसे सस्ता किया जाये। बहन बेटियो पर हो रहे अत्याचार को रोका जाये। केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्पतियो को निजी क्षेत्रो मे कौडी के दाम बेचा जा रहा है उसे राष्ट्र की अर्पुणनीय क्षति होगी। छोटे मंजले किसान दुकानदार व्यापािरयो का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाये। किसानो के गन्ने का मुल्य तत्काल भुगतान किया जाये। ज्ञापन देने वालो मे पुर्व मंण्डल प्रभारी हरेन्द्र मौर्या, जिलाउपाध्यक्ष जगधारी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष अनिल मौर्य, सत्येन्द्र मौर्य, रविन्द्र मौर्य आदि पार्टी के कार्यकर्ता ज्ञापन देने मे शामिल रहे।
Post a Comment