युवा व्यापारियों ने सतीश निगम के नेतृत्व में भारत नेपाल बार्डर खोलने के लिए एसडीएम निचलौल को दिया ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

युवा व्यापारियों ने सतीश निगम के नेतृत्व में भारत नेपाल बार्डर खोलने के लिए एसडीएम निचलौल को दिया ज्ञापन



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

ठूठीबारी महराजगंज: 

इण्डो नेपाल बार्डर खोलने के लिए ठूठीबारी के व्यापारियों ने युवा व्यवसायी सतीश निगम के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने बार्डर खोलने की मांग को लेकर व व्यापारियों की समस्या से सम्बन्धित ज्ञापन निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार को सौंपा।


विगत 18 माह से बन्द पडे मेन नाके को खोलने के लिए ज्ञापन के साथ साथ सभी व्यवसायियों का हस्ताक्षर व नेपाल के नवलपरासी जिला कार्यालय का  आदेश पत्र भी संलग्न था।


युवा समाजसेवी सतीश निगम ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नेपाल से सशर्त आदेश तो प्राप्त होने के पश्चात अब बार्डर पर स्थित स्थानीय व्यापारियों के हित में मेन नाके को खोलने की आवश्यकता है।

इस बावत एसडीएम निचलौल ने कहा कि इस सम्बन्ध में अभी तक कोई पत्र नही मिला है, आदेश पत्र का इन्तजार है।


इस दौरान सीओ डी के उपाध्याय सहित व्यापारियों में सर्वेश वर्मा, सन्नी रौनियार, दीपक, अवधेश जायसवाल , पवन वर्मा , आशीष, राजेश गुप्ता, नितेश निगम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.