मृतक मनीष गुप्ता मामले में आखिर क्यों लीपापोती में जुटे है जिम्मेदार, जाने पूरा मामला, वायरल वीडियो से सच आया सामने
प्रथम 24 न्यूज़
गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर/लखनऊ उत्तर प्रदेश।
पहले व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है, फिर मैटर को सेटल करने में सभी अधिकारी एक सुर में सुर मिलाने लग जाते है, थाने में क्या होता है कैसे होता है, यह वायरल वीडियो देख कर खुद समझ जाएंगे, आखिर आम लोग थानों पर जाने से परहेज क्यो करते है, पीड़ितों के साथ थानों में किस शालीनता से किया जाता है कन्वेंश, आज इसी विषय के साथ हम आपको रूबरू कराएंगे, गोरखपुर के तारामंडल स्थित एक होटल में मंगलवार को कानपुर के रीयल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता को बेरहमी से हत्या कर दिया जाता है वही जिले के जिम्मेदार डीएम और एसएसपी पीड़िता को बड़े ही शालीनता से मुकदमा दर्ज ना कराने व कोर्ट का धमकी दे रहे है, एक तरफ वह महिला को बहन कह रहे है दूसरी तरफ विधवा बहन के हत्यारों को बचा रहे है। कैसे कलयुगी भाई बन रहे यह अधिकारी खुद देखे सुने सच,
Post a Comment