शिविर में 183 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दी गई दवाएं,स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निशुल्क दवा वितरण
श्याम चौहान
पनियरा (महराजगंज)
हरीकामना हॉस्पिटल परिवार आम जनमानस की सेवा में 24 घण्टे समर्पित है।
कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए हरिकामना हॉस्पिटल के सौजन्य से ग्राम सभा औरहिया के सतकोठियाँ टोला के प्राथमिक विद्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 183 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित किया गया। इस दौरान निराश्रित और असहायों के बीच जांच कर दवा भी वितरण किया गया।
शरीर का तापमान,हृदय गति,वजन,मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण कर दवा निशुल्क वितरण करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. के पी यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा है। हरिकामना हास्पिटल के व्दारा अति पिछड़े क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है और दवाएं वितरित की जा रही है। यही नहीं शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। समय से रोगों का पता चल जाने से इलाज में आसानी होती है। इस मौके पर हरिकामना हास्पिटल के प्रबंधक श्याम चौहान , अविनाश उर्फ सोनू सहानी, डॉ के पी यादव, बलवंत सिंह, पिंटू पासवान, डॉ प्रमोद निषाद,सुरज चौहान,गीता, सुनीता,पुजा और ग्रामिण मौजूद रहे।
Post a Comment