जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी का होगा औचक निरीक्षण अनुपस्थित पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी का होगा औचक निरीक्षण अनुपस्थित पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही

कोविड संवेदीकरण के लिए चलेगा ‘घर घर भ्रमण विशेष अभियान


दस दिन के अभियान में चिन्हित किए जाएंगे बुखार, कोविड तथा टीबी के लक्षणयुक्त व्यक्ति


रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 की टीम रहे सतर्क


ऐसी राज्य जहां कोविड केस अधिक है वहां से आने वालों पर रखें सख्त नजर



आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा


         राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं जिला टी0वी0 टास्क फोर्स एवं जिला टी0वी0 फोरम की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

          उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब जनपद में टीम घर-घर जाकर कोविड-19 संवेदीकरण के साथ बुखार, कोविड तथा टीबी के लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उसकी लिस्ट बनाएँगी।  उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफ़ल बनाने के लिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करना है। अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर टीम ऐसे लोगों की अलग अलग लिस्टिंग करेंगी जो बुखार से पीड़ित हैं, जिनमें कोविड या टीबी के संभावित लक्षण प्रतीत होते है, वहीं उन गर्भवती महिलाओं और शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों की लिस्टिंग की जाएगी जिनका नियमित टीकाकरण नहीं हुआ है। कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में भी उन 45 वर्ष की आयु से अधिक लोगों की लिस्टिंग की जाएगी जिन्होंने कोविड का पहला टीका नहीं लगवाया होगा।

            बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में जिला अस्पताल सहित जनपद की समस्त सीएचसी/पीएचसी का औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले चिकित्सक,स्टाफ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतः समस्त चिकित्सक व कर्मचारी नियत समय पर अपनी कार्य स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि घर के आस-पास जलजमाव की समस्या को हटवाए एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें उन्होंने निर्देश दिए कि आबादी वाले गांव एवं गांव के सड़को के किनारे झाड़ियो को हटवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गांवो में ब्लिचिंग पॉवडर का छिड़काव करें, नालियों की साफ सफाई, पानी पीने वाले हैण्ड के पास जल जमाव नही होना चाहिए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को बाढ़ क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल एवं बाढ़ क्षेत्र में जांच कैंप बना है वहां पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के सख्त निर्देश दिए इसके उपरांत सभी प्राथमिक विद्यालयों की साफ सफाई, विद्यालयों में शौचालय की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उपसरपंच मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू मच्छर एक से डेढ़ फीट के ऊपर नहीं उड़ पाता है इसलिए सभी लोग फुल पैंट एवं पैर में जूते अवश्य पहने जिससे डेंगू मच्छर से होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है।

             बैठक में डबल्यूएचओ के एसएमओ डॉ॰ पदम जैन ने पीपीटी के माध्यम से अभियान की कार्ययोजना के बारें में बताया। उन्होंने बताया कि जनपद में टीम बनायी जाएगी। दो सदस्यी टीम में आशा और आंगनवाड़ी रहेंगी। टीम पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर लोगों की लिस्टिंग करेंगी। एक टीम को एक दिन में 50-60 घरों का भ्रमण करना है।

           डॉ॰ ऐस ऐन दुबे ने बताया कि टीम द्वारा की गयी लिस्टिंग पर प्रतिदिन चर्चा होगी, ऐसे में जो बुखार के लोग निकलकर आते है उनकी रक्तपट्टिका बनायी जाएगी, वहीं संभावित टीबी और कोविड के मरीजों की जांच की जाएगी। जिन गर्भवती और शिशु का टीकाकरण नहीं हुआ होगा उनकी सूचना मुझे दी जाएगी।

           बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के एमओआईसी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.