मंदिर के मूर्ति चोरी का हुआ खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार 6 मूर्तियां बरामद
आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ :- जनपद मऊ में पुलिस अधीक्षक श्री सुशील घुले के निर्देश में अपराध- अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोपागंज पुलिस को भदसमानवपुर हाईवे तिराहे के पास से दो शातिरों के कब्जे से प्रतिबंधित तमंचा व कारतूस 303 बोर एक नाजायज चाकू तथा 6 मूर्तियां बरामद की गई है , जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स० 401/21 धारा 380 भादवी से संबंधित पाई गई । पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुर्योधन निवासी मोईनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ तथा रामचंद्र यादव उर्फ मैकू पुत्र कन्हैया निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया , इस संबंध में थाना स्थानीय उक्त पर अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमश: मु0 अ0 स0 410 , 411/21 धारा 3/7/25 एवं 4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
Post a Comment