Beneficiaries submitted pension forms in the camp: शिविर में लाभार्थियों ने जमा किए पेंशन फार्म
महराजगंज- पनियरा विकास खंड सभागार में सोमवार को वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का कैंप के माध्यम से फार्म प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन लाभार्थियों के आसानी से पेंशन स्वीकृति के लिए कैंप का आयोजित किया गया शिविर कार्यक्रम में प्रांकलन समिति के सभापति वह पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव सि सोगरवाल पहुंचे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी सुशांत सिंह से पेंशन से शिविर कार्यक्रम में विधवा विकलांग वृध्दा का कितना आवेदन आया इसकी जानकारी प्राप्त किया।
जिसमें ब्लाक के सभी 72ग्राम पंचायत से लाभार्थियों ने आवेदन किया।शिविर कार्य में पेंशन योजना के लिए लगभग(998)लोगों ने आवेदन किया।
कहा कि कि पेंशन योजना के लिए जितना भी पटल लगाएं गए हैं।
उसकी शत प्रतिशत आवेदन की जांच पड़ताल कर करके पेंशन के लिए स्वीकृति प्रदान किया जाए।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी डा सुशांत सिंह,सुख्खू प्रसाद, राममदन मौर्या, अनिरुद्ध कुमार, उत्तरी चंद, अरुन कुमार ठाकुर, प्रभारी थाना गिरीश चंद राय, अभिषेक पाण्डेय, अखिलेश द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे
Post a Comment