Rohini river took its formidable form: सोनौली नगर के चेयरमैन प्रत्याशी व प्रमुख समाजसेवी दीपक बाबा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर लोगो से संपर्क किया
सूरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
सोनौली महराजगंज।
नेपाल के तलहटी से निकली रोहिणी नदी ने अपना विकराल रूप अख्तियार करते हुवे नदी के किनारों पर बसे कस्बो गावो की सुरक्षा में बाढ़ के दहशत को दिखाने को आतुर प्रतीत हो रही थी, रोहिणी के उफान की खबर आम होते ही नगर के सम्मानित युवा समाज सेवी व अन्य लोगो ने तत्काल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में पहुच स्थानीय लोगो को सहायता व मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
जानकारी देते चले कि, भारत के अंतिम छोर पर स्थित सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली के कुछ इलाकों में बिगत दिनों से रोहिणी नदी के बाढ़ की अपार संभावनाएं हो रही थी, जलस्तर नगर के अंदर तक दिखाई दिया, जिसके पश्चात नगर के प्रमुख समाजसेवी व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक बाबा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुच लोगो से मुलाकात की, और हर सम्भव सहयोग के लिए लोगो को अस्वस्थ किया।
Post a Comment