जरदी डोमरा बांध की स्थिति जर्जर,बाढ़ के डर से सहमे हुए ग्रामीण
महराजगंज ब्यूरो: जितेन्द्र निषाद।
महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा लाला ,जर्दी ,सूचितपुर उर्फ बघौना, तेन्दुअहिया,रामनगर लक्ष्मीपुर रानीपुर, औरहिया,हरखपूरा, डोमरा, नरकटहा आदि गांव के किनारे बंधे में जगह जगह हो रही रिसाव हो रहा है रिसाव को बंद कराने के लिए स्थानीय ग्रामीण लगे हुए हैं लेकिन फिर भी स्थिति भयावह बनी हुई है।
आपको बता दें इन रिसाव को बंद करने के लिए जहां से पानी रिसाव हो रहा है वहां पर एक जाली बनाकर उसमें मोरंग , गिट्टी और बालू का प्रयोग करके बंद करने का प्रयास किया जा रहा है
जो काफी हद तक सफल भी पाया जा रहा है । कई जगहों पर इस विधि का उपयोग करके पानी के रिसाव को बंद किया गया है। परंतु अभी भी कई जगहों पर रिसाव तेजी से हो रहा है।
जिनमें बड़हरा लाला में ग्राम प्रधान के घर के पीछे स्थित बंधे में बड़हरा लाला में ही समय माता जी के मंदिर के बगल में पक्की सड़क के पास और बी एम सी टी मार्ग रानीपुर के पास बंदे में रिसाव बहुत तेज गति से हो रहा है रिसाव को बन्द करने के लिए रोकथाम में हर ग्रामीण कार्य में लगे हुए हैं। और सूचितपुर बघौना गांव में भी कई जगहों पर रिसाव अभी भी जारी है । जिसमें सूचित पूर बघौना बड़का टोला के बगल में फिर अहिरटोला के सामने बंधे में, राजी गांव के सामने बंधे में रिसाव अभी भी जारी है । और बंद कराने का प्रयास तेजी से हो रहा है। परन्तु बड़का टोला के पास हो रहा रिसाव बन्द नही हो पा रहा है। और वहीं अगल बगल एक के बाद एक रिसाव देखने को मिल रहा है। जिसे बन्द कराने में सफलता नहीं मिल पा रही है।
ग्राम सभा औरहिया के समीप झुगहिया टोला के समीप बंधे की कटान तेज गति से हो रही है
आपको बता दें ग्रामीणों ने बताया कि जगह-जगह हो रहे रिसाव से हम लोग काफी दहशत में हैं और बीते वर्ष में जो बांध बड़हरा लाला गाँव के उत्तर में बन्धा टूटा था उसको ध्यान में आते ही हर ग्रामीण डर से सहम जाता है। और हम लोग आश्रय को लेकर काफी चिंतित है । और शासन प्रशासन से अब तक हमें कोई उचित मदद या सहायता नहीं मिली है।
स्थानीय ग्रामीण बंदे पर अपने और अपने मवेशियों के लिए बांस तंबू टेंट के जरिए अपना स्थान बना रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का शासन प्रशासन के प्रति बहुत रोष है और उन लोगों का कहना है सरकार की तरफ से बांध को मजबूती करने के लिए आया करोड़ों रुपया हल्का-फुल्का काम करा कर डकार लिया गया है और आम जनमानस की चिंता किसी को नहीं है। अगर शासन-प्रशासन समय रहते बंदे की मजबूती के लिए अच्छे से कार्य किए होते तो यह दिन आज नहीं देखना पड़ता।
जब भी बंधा टूटता है तो महाराजगंज जिले में ही जरदी डोमरा बांध ही हमेशा टूटता है जिससे यहां के लोगों को बाढ़ का दंश हमेशा झेलना पड़ता है हालांकि गोरखपुर जिले में भी बांध बनाया गया है वहां पर विगत 20 सालों में कभी भी बंदा नहीं टूटा है यह प्रक्रिया दर्शाती है कि महराजगंज जनपद में शासन प्रशासन बांध निर्माण के लिए आए धन की खुली लूट मचाए हुए हैं।
Post a Comment