शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि की गई अर्पित
मऊ :- जनपद मऊ के मधुबन तहसील के अंतर्गत भारत स्वाभिमान एवं युवा भारत द्वारा देश की आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर शहिदों की धरती मधुबन तहसील के शहीद स्मारक पर भारत स्वाभिमान की महामंत्री संगीत द्विवेदी द्वारा शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगीता द्विवेदी ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो इसके पीछे लाखों भारतवासियों का बलिदान है। सरकार द्वारा राष्ट्रगान का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन राष्ट्रगान को रिकॉर्ड कर अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है। युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन ने 1942 के संघर्ष में शहीद हुए बलिदानियों को याद किया। भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मिथिलेश यादव ने कहा कि हम उन सभी बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन करते हैं। युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर हम देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करते हैं। इस अवसर पर हरिओम त्रिपाठी, जय प्रकाश गोंड आदि उपस्थित होकर शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post a Comment