बिजली बिल की समस्याओं को लेकर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला युवा इकाई ने xcn व sdo से मुलाकात की
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
नौतनवां महराजगंज।
उत्तर प्रदेश उधोग ब्यापार प्रतिनीधि मण्ड़ल युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में नौतनवां उपखण्ड के नवागत xcn AK सिंह और sdo राम नारायान जी को प्रान्तीय संयुक्त महामन्त्री सीताराम अग्रहरी जी ने बुके देकर और मिठाई खिलाकर मुह मिठा कराके सम्मनित किया।
वही युवाजिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने जूनियर इंजीनियर सुनील गुप्ता को बुके देकर मुँह मीठा कर विदाई किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने नवागत Xcn को अवगत कराया कि, कोरोना समय से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया ऐसे में बहुत से व्यापारी बिजली बिल देने में असमर्थ हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसको ध्यान में रखकर व्यापारियों से मानवता दिखाते हुवे बिजली बिल उसूल किया जाय और किसी का लाइन काटने से पहले कम से कम 10 दिन का टाइम दिया जाय इस अवसर पर ओमप्रकाश जायसवाल शिवा जी पटवा पंकज श्रीवास्तव राजा वर्मा मनोज अग्रवाल अनिल श्रीवास्तव, बन्टी श्रीवास्तव, गुड्डू जायसवाल, मनोज गुप्ता, महबूब सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment