गोरखपुर कमीश्नर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुन्दर दास
रामप्रसाद चौरसिया की रिपोर्ट
गोरखपुर कमिश्नर कार्यालय पर जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास के नेतृत्व में पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए कमिश्नर को मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। साथ में पिड़ित परिवार जन, ज्ञापन का विषय यह है कुशीनगर की गैंगरेप मामले में आर्थिक सहायता के साथ मुकदमे को फास्टट्रैक कोर्ट में लगवाने के संबंध में, इंदरपूर गांव के कप्तानगंज थाने में महिला के साथ बलात्कार की घटना मे मुकदमा दर्ज करने के संबंध में, जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाने के अंतर्गत गुप्ता लड़के की हत्या की निष्पक्ष जांच के संबंध में, मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाने के अंतर्गत राजू पान वाले एकलौती संतान की हत्या की निस्पक्ष जांच के साथ बुजुर्ग माता पिता को आर्थिक सहायता के संबंध में।धरना प्रदर्शन में जनहित किसान पार्टी के गोरखपुर जिलाध्यक्ष संजय चौरसिया, संतकबीरनगर के जिला संयोजक विनोद चौरसिया,जिला महामंत्री धर्म चंद चौरसिया,महराजगंज के जिला संयोजक विन्द्रेश चौरसिया, कुशीनगर जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट रविंद्र चौरसिया,देवरिया जिले के युवा जिलाध्यक्ष नागेंद्र,कप्तानगंज ब्लॉक अध्यक्ष संतोष,वरिष्ठ नेता अजय चौरसिया,अशोक चौरसिया,बृजेश चौरसिया, दीपक चौरसिया,राम प्रित विश्वकर्मा, राम मिलन चौरसिया, श्री कृष्णा चौरसिया, शत्रुघ्न चौरसिया, सुदर्शन चौरसिया, रविशंकर चौरसिया,अजय चौरसिया, त्रिभुवन चौरसिया, संजय पाण्डेय,अंकित मिश्रा, रितेश शर्मा,पिंटू शर्मा, राजेश गुप्ता, अमित सोनकर, विकास चौधरी तमाम सम्मानित नेतागण एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सभी लोगो ने एक साथ मिलकर कहा की भाजपा सरकार गुंडागर्दी चरम पर है लोगो न्याय नही मिल रहा पीड़ितों की सुनवायी नही हो रही गुण्डे सरेआम घूम रहे है प्रसासन चुप बैठी हुई है।
चौरसिया श्यामसुंदर दास ने कहा की सभी सज्जनों को हृदय से धन्यवाद नमस्कार ऐसे ही कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करते हुए समाज को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई जारी रहनी चाहिए, और भाजपा का वहिष्कार करें, जय चौऋषि महराज की, बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया अमर रहें जनहित किसान पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुन्दर दास जी जिंदाबाद, अत्याचार के खिलाफ बुलंद आवाज़।
Post a Comment