मधु शाला बना लूटने का अड्डा, खुले आम एमआरपी की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा पर बसा सरहदी कस्बा सोनौली इन दिनों एक बार फिर चर्चा में है, मधुशाला के शौकीन लोगो ने बताया कि, जब से नेपाल बॉर्डर बन्द है तब से लोग भारतीय मधुशाला के तरफ अधिक पहुच रहे है, लोगो ने बताया कि सरकारी मधु शाला के ठेकेदारों द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक वसूली किया जा रहा है। नेपाल बॉर्डर सील होने से भारतीय शराब की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है, वहीं सरकारी ठेके की दुकानों में दिनदहाड़े लूटपाट मचाई जा रही है।
मिली खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रति पाउच ₹5, अद्धा ₹15 और बॉटल में ₹20 तक ठेकेदार द्वारा ग्राहकों से अवैध रूप से वसूला जा रहा है, नही देने पर सामान नही दिया जा रहा है।
हालांकि यह घटना सिर्फ एक नगर कस्बे का नही है बल्कि पूरे जिले में यही हाल है और आलाकमान के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग इस पर चुप्पी साधे बैठे है, अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह अवैध वसूली रुकेगी।
Post a Comment