नोडल अधिकारी द्वारा पौधों का किया गया वितरण, जनपद में आज लगाए गए 20 लाख से अधिक पौधे
मऊ से राजीव शर्मा
मऊ :- जनपद मऊ में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृत विभाग उ0प्र0 शासन (श्री मुकेश कुमार मेश्राम) नोडल अधिकारी जनपद मऊ द्वारा विकास खंड परदहां के बढुआ एवं डुमराव तथा विकास खंड रतनपुरा के गड़वा में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट, द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। 30 करोड़ वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज जनपद मऊ में 2051200 पौधे लगाए गए। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा फलदार और पोषण वाले वृक्षों का वितरण विशेषकर महिला लाभार्थियों को किया गया तथा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की अपील की गई। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है मनुष्य जो कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ता है पेड़-पौधे उसे ग्रहण कर बदले में हमें ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं। ऑक्सीजन के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकल रहा है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं और वातावरण को शुद्ध बनाएं।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



















Post a Comment