बाइक व सोलर बैटरी के साथ दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हाथ
महराजगंज जिला ब्यूरो: जितेन्द्र निषाद
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर क्षेत्रधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष परसामलिक शाह मुहम्मद चौकी प्रभारी सेवतरी प्रिन्स कुमार चौकी प्रभारी भगवानपुर प्रशांत कुमार पाठक हेड कांस्टेबल अविनाश मणि त्रिपाठी कान्स्टेबल इन्द्र जीत वर्मा व रमेश गुप्ता की संयुक्त टीम ने उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी के टोला परसा के पास से मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर एक बाइक और एक सोलर बैटरी के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा।
बताते चलें कि परसामलिक पुलिस को रविवार की सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिला को दो चोर चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो जिसका नं यू पी 56 एक्स 0772 और एक सोलर बैटरी के साथ नेपाल की तरफ जा रहे हैं। समय से अगर घेराबंदी किया जाये तो चोरी की बाइक बैटरी और दोनों चोरों को पकड़ा जा सकता है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए रास्ते पर बैठकर चोरों का इन्तजार करने लगी थोड़ी देर बीतने के बाद एक बाइक पर दो लोग आते दिखे।
जिन्हें पुलिस टीम ने रोककर पुछताछ किया तो वह लोग सन्तोष जनक ज़बाब और वैध पेपर नहीं दिखा सके। सभी लोगों को टीम अपने साथ थाने लाई और कड़ाई से पूछताछ किया तब पता चला की यह दोनों चोरी करते रहते हैं। बाइक और बैटरी दोनों चोरी की है। जिसे नेपाल मे बेच आते वही पुछताछ में दोनों ने बताया की वह सगे भाई हैं। और उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलभार टोला मनिकौरा के रहने वाले हैं। एक ने अपना नाम राजू प्रसाद यादव तो दुसरे ने अपना नाम मुलायम यादव पुत्र सुरेश यादव बताया गया
वहीं इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसामलिक शाह मुहम्मद ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा अपराध संख्या 81/21 की धारा 41,411,413,468,471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
Post a Comment