मिथाइल अल्कोहल से हो रही घटनाओं को रोकने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मिथाइल अल्कोहल से हो रही घटनाओं को रोकने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न



आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट

मऊ :-  जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में मिथाइल अल्कोहल से हो रही घटनाओं को रोकने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर मृत्यु हो रही है साथ ही उन्होंने बताया कि अपने जनपद में मिथाइल अल्कोहल से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी शराब या अल्कोहल की बिक्री कर रहा है तो इसकी जांच कर लें कि मिथाइल अल्कोहल की कितनी मात्रा मिलाई जा रही है यदि जनपद में किसी दुकानदार द्वारा सैनिटाइजर बना रहा है तो उसका भी जांच करें कि उसमें कितने प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा का मिश्रण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यदि कोई दुकानदार स्प्रे बनाकर बेचता हो तो उसकी भी जांच करें कि स्प्रे में कौन-कौन से केमिकल का मिश्रण करके बेच रहा है सभी क्षेत्राधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जितने भी शराब के विक्रेता हैं उन दुकानों की जांच कर लें यदि किसी प्रकार का मिश्रण पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें यदि खुले स्थानों पर अवैध शराब बेची जा रही है तो गंभीरता से जांच करें क्योंकि अक्सर खुले स्थानों पर मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है। उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने संबंधित क्षेत्रों में इसकी जांच कर लें कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है।



जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ वाले क्षेत्रों में कच्ची शराब की बिक्री की जाती है इसलिए उन क्षेत्रों में मुख्य रूप से जांच करते रहें अपर जिलाधिकारी के हरि सिंह ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में शराब विक्रेताओं की सूची जो पंजीकृत या गैर पंजीकृत उनकी सूची तत्काल संबंधित क्षेत्र अधिकारी को उपलब्ध करा दें जिससे कि जांच कर कार्रवाई की जा सके।


जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों को एक विशेष ट्रेनिंग दिलाएं जिससे कि मिथाइल अल्कोहल यदि कोई व्यक्ति पी लिया हो और उसकी तबीयत बिगड़ गई हो तो उसका इलाज प्राथमिक स्तर पर कर सकें जिससे उसकी जान बचाई जा सके जिलाधिकारी ने सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से शराब के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजें और लैब से रिपोर्ट आने पर करवाई निश्चित रूप से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मिथाइल अल्कोहल के थोक व फुटकर विक्रेताओं की सूची संकलित करें कि किसी शराब विक्रेता को मिथाइल अल्कोहल अवैध रूप से सप्लाई तो नहीं की जा रही है यदि इसकी सूचना मिलती है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में शराब विक्रेताओं की सूची बनाकर अभियान चलाकर जांच करें कि किस दुकानदार पर पूर्व में किस प्रकार की कार्रवाई की गई है बेहतर होगा कि स्थानीय लोगों से उसकी जानकारी संकलित कर कार्रवाई करें।


जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में शराब विक्रेताओं द्वारा निर्धारित रेट से अधिक मूल्य नहीं लिया जाए यदि इस प्रकार की शिकायत मिली कि अधिक दर पर शराब बेची जा रही है तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.