रक्तदान दिवस पर युवा भारत द्वारा किया गया रक्तदान
आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ :- 14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर आज जनपद मऊ में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मिथिलेश यादव के नेतृत्व में रक्तदान दिवस पर युवा भारत द्वारा रक्तदान किया गया।
जिसमें युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन , पतंजलि योग समिति जिला सह प्रभारी कृष्णकांत , कासिमपुर ग्राम प्रभारी नकुल आर्य , अजय साहनी ने रक्तदान किया । शिविर में युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक , मृत्युंजय द्विवेदी उपस्थित रहे । युवा भारत निरन्तर लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करता रहता है । इस वर्ष 23 जनवरी , 23 मार्च को भी रक्तदान किया गया । इसके अलावा किसी को आवश्यकता होने पर युवा भारत की टीम रक्तदान करती रहती है ।।
Post a Comment