पिछड़ी जाति सूची से हटाये जाने से कसौधन समाज में रोष, सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर। अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट के मंडल अध्यक्ष गोरखपुर विनोद कसौधन के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी तहसीलों में ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया गया, जिसमें कई कई संस्थाओं ने ज्ञापन सौंपकर कसौधन समाज को पिछड़ी जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग किया है।
ट्रस्ट के मंडल अध्यक्ष विनोद कसौधन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से कसौधन समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया जाता रहा है लेकिन इधर कुछ महीनों से यह प्रक्रिया पूरी तरह से बंद करके कसौधन समाज को उत्पीड़ित किया जा रहा है। विनोद कसौधन ने कहा कि प्रशासन की यह नीति ग़लत है और इसके लिए कसौधन समाज एकजुट होकर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि कसौधन समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर इस संघर्ष को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक समाज हित में सही निर्णय नहीं हो जाता।
विनोद कसौधन ने कहा कि कसौधन समाज को पिछड़ी जाति से बाहर करके इसे ठगा गया है जो न्यायपूर्ण व्यवहार नहीं है। श्री कसौधन ने कहा कि पिछड़ी जाति प्रमाण-पत्र हमारा हक और अधिकार है जिसे हम लेकर रहेंगे।
Post a Comment