आखिर किसकी नजर लग गई सोनौली को.....जाने इस विशेष रिपोर्ट में:
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
सोनौली महराजगंज
मार्च माह 2020 का प्रारंभ हुआ ही था कि, पूरा विश्व एक वैश्विक महामारी के चपेट आ गया, महामारी का प्रकोप इतना भयानक था कि सभी देशों की सरकारों ने देश वाशियों की सुरक्षा को देखते हुवे लॉक डाउन लगा दिया, जो बेहद कारगर उपाय रही, बाज़ारों में सन्नाटा, सड़को बेरंग हो गई, गलियों की चंचलता खो गई, एक तरह से माना जाय तो जिंदगी वही के वही रुक गई, इस महामारी ने विश्व के कई देशों की अर्थव्यवस्था हिला कर रख दिया, अनगिनत जाने चली गई, परिवार में मातम छाया रहा, लोगो मे इस महामारी को लेकर भयावहता का दंश अभी भी बरकरार है।
मगर जैसे जैसे दिन बीतते गए लोगो मे जागरूकता पनपने लगी, लोग इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए खुद को तैयार करने के जतन में लग गए, स्थिति धीरे धीरे सामान्य होने लगी, बाज़ारों को खोला गया, सड़को पर बसे दौड़ने लगी, गलियों में रौनक लौटने लगी, मगर एक शहर ऐसा भी है जो आज भी लॉक डाउन जैसे माहौल में खुद को खड़ा पाता है।
यह नगर भारत नेपाल के अंतिम छोर पर बसा हुआ एक छोटा कस्बा है, मगर यहां का कारोबार पूरे जनपद का सबसे बड़ा व्यावसायिक नगर है एक तरह से कह सकते जिले की आर्थिक नगर, मगर इस कस्बे की रौनक मार्च 2020 से रुकी हुई है, लोगो का कारोबार आज भी 18 माह पीछे खड़ी है, बेरोजगारी अपने चरम पर, रोजगार के सभी अवसर छिन गए है।
जी हां आज हम उस शहर का आईना आपको दिखा रहे है, जिसका नाम पूरे विश्व मे प्रख्यात है, उत्तर प्रदेश की महराजगंज जनपद का सबसे पिछड़ा नगर सोनौली, आज जिसकी सुध यहां के धुरन्धर बने मीडिया भी नही दिखाती, गलियों में खड़े हो अपने चंद नुमाइंदों के साथ फोटो खिंचवाने पर यही मीडिया पूरे जोर शोर के साथ उनकी खबर चलाती है, मगर शर्म तब आती है जब इसी मीडिया को इस नगर के दशा दिशा से कोई सरोकार नजर नही आती है।
Continue article in coming soon
Post a Comment