कवने कारनवा तोडला एकता के डोर हो,भाई होके भईये से हो गईला कठोर हो - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कवने कारनवा तोडला एकता के डोर हो,भाई होके भईये से हो गईला कठोर हो



मऊ :- देवकली देवलास: एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर  शनिवार, दिनांक 27/06/2021 को गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  इस कार्यक्रम के लिए  आजमगढ़ जिले के सेठीकोला कस्बे के निवासी गायक व कवि और जनजागृति सेवा समिति के आजमगढ़ मण्डल कवि तथा D.D.U.P. सेटलाइट चैनल के गायक सुभाष विश्वकर्मा जी को आमंत्रित किया गया था । जो एक दिव्यांग होते हुए भी कई कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया हैं। आज इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में सुभाष विश्वकर्मा ने पेज के एडमिन और राजभाषा अधिकारी तथा कवि देवकान्त पाण्डेय के इस पेज के माध्यम से कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना करते हुए देवकली देवलास जैसे पावन स्थल की पौराणिकता और महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद उन्होंने अपने गायन की शुरुआत की और एक से बढ़कर एक भजनों, ग़ज़लों एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।  कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने  ' जाईब हो माता तोहरे दुवारिया से शुरुवात की। उसके बाद उन्होंने  'भाई पे गीत - कवने कारनवा तोडला एकता के डोर हो आदि गजलें व 'माँ के ममता पे गीत - ममता के ए मैया माई होनी खान हो दुनिया के माई से भी होनी ही महान हो , तथा रखिया ए  बेटी हमारी पगरिया नजरिया झर - झर बरसे आदि भोजपुरी गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया ।पेज के एडमिन देवकान्त पाण्डेय जी व ग्रुप के मेम्बर व इस कार्यक्रम के संचालक राजीव शर्मा  ने लोगों से इस पेज को लाइक करके  इससे जुड़ने और क्षेत्र के शिक्षा, कला व अन्य क्षेत्रों की विलक्षण प्रतिभाओं को इस मंच तक लाने का आग्रह किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.