डायवर्सन में अत्यधिक कीचड़ जमाव से लोग परेशान
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहे से समरधीरा मार्ग पर एक पुल बन रहा है निर्माणाधीन पुल से आस पास के दर्जनों गांव के नागरिकों का आवागमन मार्ग अवरूद्ध है ठेकेदार वा प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई भी सुचारू वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नही कराया गया है। नागरिक आहात एवम अक्रोशित है।समान्नित जनप्रतिनिधियों एवम प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह है कि निर्बाध आवागमन की सुविधा बहाल कराने का कष्ट करें। उक्त मार्ग थाना क्षेत्र के समरधीरा,बरगदवा विशुनपुर, करमहवा बुज़ुर्ग, रघुनाथपुर, खलिकगढ़, गौहरपुर,सोहरवालिया कला,सोहरवालिया खुर्द सहित दर्जनों गांव के लोगों को राष्ट्रीय राज्य मार्ग 24 से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है इन दिनों इसपे आने जाने में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है लिंक मार्ग के रानीपुर चौराहे से पूरब सोहरवालिया गाँव के पश्चिम सरजू नहर परियोजना पर बन रहे पुलिया के डायवर्सन पर काफी मात्रा में कीचड़ जमा हो गया है। सड़क के लिए बनाए गए डायवर्सन पर बारिश के पानी से कीचड़ हो गया है। अत्यधिक कीचड़ हो जाने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक कीचड़ के कारण कई दुपहिया वाहन भी बीच डायवर्सन में फंस जाते हैं। और तो और यहाँ रोज आना दुर्घटना से लोग घायल भी हो रहे है। ऐसे में अगर विभागीय अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।उक्त मार्ग पर यात्री वाहनों को आवाजाही में जहां परेशानी हो रही है। वही राहगीर को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Post a Comment