कालाबाजारी: बाज़ारों में आज ब्लैक में मिल रहा सामान, जिम्मेदार मौन, कालाबाजारी मौज में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कालाबाजारी: बाज़ारों में आज ब्लैक में मिल रहा सामान, जिम्मेदार मौन, कालाबाजारी मौज में



प्रथम 24 न्यूज़ टीम

लखनऊ डेक्स।


लॉक डाउन के नाम पर एक बार फिर कालाबाज़ारी गिरोह जग गया है, गिरोह इस बार कालाबाजारी करने में कोई कसर नही छोड़ना चाहता है, राशन की सामान में दाल, चावल हो या आटा, तेल सभी के मूल्य में ज्यादा दाम वसूला जा रहा है।


मिली जानकारी के मुताबिक आज जैसे ही दो दिनों की लॉक डाउन बढ़ने की खबर चर्चा ए आम हुई कि मार्केट से आवाज आने लगी कि सरसो तेल आज से 20 रुपये महंगे हो गए है, वही रिफाइंड तेल के दामो में भी 10 से 20 रुपये महंगे मिलने लगे है।


बात करे चावल की तो आज करीब 35 रुपये किलो चावल मुहल्लों में बिक रहे है, वही सभी सामानो के मूल्य में इजाफा करते हुवे 10 से 20 रुपये बढ़े दामो पर सामानो को बेचा जा रहा है।


2021 के दो दिन का वीकेंड लॉक डाउन तो ठीक था मगर दिन बढ़ने के साथ ही कालाबाजारी हावी हो गए है, 2021 के लॉक डाउन में इस बार आम जन मानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोगो का रोजगार छीन गया है, कारोबार बे-पटरी है, कई घरों के रसोई में एक समय तो चूल्हे ही नही जल रहे है, घर घर राशन पंहुचाने की मुहिम एक कला बन गई है। गरीब कोरोना का शिकार हो या ना हो मगर भूख से वह पहले ही स्वर्ग के द्वार पर खड़ा महसूस कर रहा है।


वही दूसरी तरफ बाजार में सीना ताने खड़ा कालाबाजारी गिरोह दल बाज़ारों की मंडियों में कब्जा जमाएं बैठा है, जबकि कालाबाजारी रोकने में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह विफल नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.