Market Servey report: कालाबाजारी रोकने में प्रशासन नाकाम, नही कसी जा रही है कालाबाज़ारियों पर नकेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Market Servey report: कालाबाजारी रोकने में प्रशासन नाकाम, नही कसी जा रही है कालाबाज़ारियों पर नकेल



प्रथम 24 न्यूज़ टीम

लखनऊ डेक्स।


लॉक डाउन का हवाला देकर खुलेआम रोजमर्रा की सामानों को ब्लैक किया जा रहा है, जिसमे आये दिन ग्राहक व दुकानदार में बकझक होती रहती है। एक तरफ कालाबाजारी गिरोह स्थानीय बाज़ारों में पूरी तरह हावी हैं, तो वही दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है।


जानकारी देते चले कि, लॉक डाउन लगने से पहले ही ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने अपने समाचारों में इस विषय को लेकर कालाबाजारी गिरोह के मंसूबों की पर्दाफाश करने को लेकर लगातार खबर चला रहा है, मगर बाज़ारों पर हावी कालाबाजारी गिरोह पर अबतक किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई, जिससे आम नागरिक ब्लैक में रोजमर्रा की खरीदारी करने को मजबूर है।


यही नही बाज़ारों ने इस समय डुप्लीकेट व मिलावटी सामानो से भी इंकार नही किया जा सकता, खबर के मुताबिक सिद्धार्थ नगर व महराजगंज जनपद के कई कस्बो में हल्दी पाउडर व अन्य मसाले मिलावटी होने के कयास लगाए जा रहे है, हालांकि यह जांच का विषय है।


कालाबाजारी गिरोह आम नागरिकों की मजबूरियों का भरपूर फायदा उठाने में लगा हुआ है, यह गिरोह अब आम नागरिकों की जेब खाली करने पर आमादा हो गया है, आलम यह है कि आज के मूल्य और पिछले 22 दिनों पूर्व के मूल्य में काफी बदलाव हुआ है, बाजार रिपोर्ट पर नजर डाले तो पता चलता है कि पहले 1 लीटर तेल 140 में था जो अब 170 से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है, वही पान मसाला गुटखा व सिगरेट के मूल्य तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए है।


📢  लॉक डाउन के नाम पर लोगो को लूटा जा रहा

📢  नही लग रहा कालाबाजारी गिरोह पर अंकुश

📢 मिलावटी सामानो से पटा बाज़ार

📢 बाज़ारों में कालाबाजारी गिरोह सक्रिय

📢 स्थानीय प्रशासन कालाबाजारी रोकने में विफल


वही दूसरी तरफ बाजार में सीना ताने खड़ा कालाबाजारी गिरोह दल बाज़ारों की मंडियों में इस तरह कब्जा जमाएं बैठा है जैसे इनको किसी का डर ही ना हो, जबकि वही कालाबाजारी रोकने में स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.